क्या सच में होम्योपैथिक दवा ASPIDOSPERMA-Q से ऑक्सीजन बढ़ जाएगा? जानिए हकीकत

0
0

अम्बेडकरनगर

हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक दावे में दावा किया गया है कि ASPIDOSPERMA Q का उपयोग एक ऐसी दवा के रूप में किया गया है जो ऑक्सीजन का एक विकल्प के रूप में कार्य कर सकता है जबकि ऐसा नही है अम्बेडकर नगर अकबरपुर के डॉ सोनी होम्योपैथी के संचालक डॉ देवेन्द्र सोनी और डॉ नरेन्द्र सोनी (BHMS,कोलकाता) ने एक खास बात चीत में बताया कि इसमे कोई संदेह नहीं है कि एस्पिडोसपर्मा क्यू ऑक्सीजन को बढ़ाने में अच्छा और प्रभावी होम्योपैथिक मेडिसिन है यदि लक्षण मरीज के अनुरूप हो। यहाँ तक कि यह फेफड़ों के विस्तार और फेफड़े की क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है जो निश्चित रूप से पीड़ित रोगियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है। लेकिन यह कहे कि ये दवा ऑक्सीजन का सब्स्टीट्यूट है ऐसा नही है (जहां ऑक्सीजन के उच्च स्तर की आवश्यकता होती है, 2-4 लीटर)। आपको बताते चले कि डॉक्टर नरेंद्र सोनी व डॉक्टर देवेंद्र सोनी दोनों लोग होम्योपैथी जगत में बहोत कम समय मे बहोत कुछ जानकारी हासिल की है ये मूल रूप से बसखारी के रहने वाले हैं।

टाण्डा से मोहम्मद कौसर हाशमी की रिपोर्ट

In