भियांव/ अंबेडकरनगर
पहले छात्र राजनीति को लेकर युवाओं में काफी उत्सुकता रहती थी पंचायत चुनाव से युवा दूर ही रहता था लेकिन समय बीतने के साथ-साथ बदलते समय के हिसाब से युवाओं का मन भी बदल रहा है पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी एवं भूमिका को लेकर युवा मन काफी उत्साहित नजर आ रहा है युवा बड़े बुजुर्गों की तरह बाकायदा जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं यही वजह है कि जिला पंचायत के लिए हर जगह युवाओं की सक्रिय चुनावी भागीदारी नजर आने लगी है जिला पंचायत की जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के भियांव मध्य क्षेत्र से युवा भाजपा नेता दीपक शुक्ल मनीष जिला पंचायत सदस्य के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। युवा भाजपा नेता पूरे लाव लश्कर के साथ चुनावी मैदान में है। पहली चुनावी सियासी पारी खेलने के लिए मैदान में उतर कर बाकायदा जनसंपर्क कर रहे हैं। अभी तक ना तो चुनाव की तिथि घोषित हुई है और ना ही किसी दल ने किसी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है बावजूद इसके जिला पंचायत सदस्य बनने को आतुर युवामन पूरे दमखम के साथ लगा हुआ है।
गांव की सरकार से लेकर जिले की सरकार तक युवा निभाना चाहते हैं महत्वपूर्ण व अहम जिम्मेदारी
In
