गाजी फाउंडेशन के सदस्य अली जाफ़री ने 14 बार ब्लड डोनेट कर जरूरतमंद की बचाई जान

0
0

अम्बेडकर नगर
आज दिनांक 28/7/2021 को गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी मुराद अली जी ने जिला अस्पताल का दौरा किया डॉक्टरों की मदद से सभी मरीजों का ट्रीटमेंट करवाया और कुछ लोगों को आर्थिक मदद भी की उसके बाद बरियावन के रहने वाली अख्तरुल निशा पति मोहम्मद यूनुस को ब्लड की बहुत कमी थी तो मुराद अली जी के कहने पर गाजी फाउंडेशन के सदस्य अली जाफ़री ने ब्लड डोनेट करके महिला की मदद की अब तक गाजी फाउंडेशन के सदस्य अली जाफ़री ने 14 बार ब्लड डोनेट करके जरूरतमंद की जान बचाई अभी तक गाजी फाउंडेशन द्वारा 3015 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को दिया जा चुका है जो अंबेडकरनगर का सबसे बड़ा इतिहास रहा है।

In