ब्रेंकिंग न्यूज़
जैतपुर/ अम्बेडकर नगर
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी जलालपुर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना जैतपुर मय हमराहियों के साथ बंदीपुर में मौजूद थे कि मुखबिर की खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति जगरदेव बाबा मंदिर बहद ग्राम बंदीपुर में खड़ा है जिसके पास नाज़ायज़ तमंचा है।तो पुलिस वालें ने पूछताछ किया तो भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा बरामद हुआ। थाना जैतपुर में मु० अ० स० 160/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जैतपुर क्षेत्र के ग्राम सभा किशुनदासपुर निवासी राहुल मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा को एक अदद तमंचा 12 बोर के साथ 06/09/2021 समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
