जैतपुर अम्बेडकरनगर।
अभी हाल ही में चैनपुर बाजार में ज्वेलरी शॉप की दुकान में हुई चोरी का खुलासा हो ही नही पाया था कि असलहे के बल पर नेवादा बाजार में जनसेवा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े 40 हजार की लूटकर अपराधी फरार हो गए। जिला अम्बेडकर नगर की आखरी छोर पर आजमगढ़ जिले से सटे थाना क्षेत्र होने के कारण आये दिन कहीं न कही जैतपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा घटनाएं होती रहती है । मंगलवार को दिन दहाड़े सार्वजनिक जनसेवा केंद्र संचालक से दबंग अपराधियों ने द्वारा असलहा के बल पर 40 हज़ार रुपये लूट कर फरार हो गये । पीड़ित की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने घेराबंदी कर अपराधी को तलाश करने में जुट गये लेकिन कही कोई सुराग नही मिला।
बताते चलें कि जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा बाजार के पैकोली मोड़ पर संचालित जनसेवा केंद्र के संचालक पर दिनदहाड़े शाम 2:30 बजे मोटर साइकिल से आए तीन बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक राम भरत से आधार कार्ड के माध्यम से रुपया निकलवाने की बात करते हुए जनसेवा केन्द्र में मौजूद रकम की जानकारी लिया और असलहा के बल पर केंद्र में मौजूद 40 हज़ार रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना की लिखित सूचना जनसेवा केंद्र के संचालक राम भरत के पुत्र तिलकराम ने थाना प्रभारी को दिया । जैतपुर इंस्पेक्टर रकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का होगा खुलासा । वही स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से जैतपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता को चार्ज मिला तभी से आये दिन घटनाएं हो रही है। घटना दिन व दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन गरीबों किसानों मजदूरों से वसूली करने से नहीं मिल रही फुर्सत जिस कारण अपराधी खुलेआम रोड पर घूमकर घटना का अंजाम दे रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई 40 हजार रुपए की लूट से बाजार व आसपास के लोगों में काफी दहशत है। रोड पर बाजार में मोबाइल पर बात करने से लोगो को डर लग रहा है। चलते रोड पर दिन दहाड़े मोबाइल छीन ली जा रही है। इससे गरीब जनता को हमेशा भय सा बना हुआ है।
