पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने खून की अंतिम बूंद तक देश के लिए संघर्ष करता रहेगा- अमित कुमार वर्मा

0
0

जलालपुर, अम्बेडकर नगर।
कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के क्रम में भियांव ब्लाक के रफीगंज में संगठन सृजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कोरी मुख्य अतिथि तथा अंबेडकर नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए जनपद प्रभारी प्रदीप कुमार कोरी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के कारण देश आज पुनः गुलामी के रास्ते पर है। सरकार की नीतियों से सभी तबके के लोग त्रस्त है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही। जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि जनता सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है । बजट के नाम पर केवल झुनझुना थमाया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनहित के मुद्दे को उठाती रहती हैं इसके लिए चाहे जितना उत्पीड़न सहना पड़े, पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने खून की अंतिम बूंद तक देश के लिए संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम को बैजनाथ आजाद, रामधारी निषाद आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अजय कुमार गौड़ दयाराम यादव जय बहादुर सिंह डब्ल्यू शर्मा हरिराम यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें