भियांव/अम्बेडकरनगर 19 मई 2021
भियाव ब्लॉक के दुल्हूपुर न्याय पंचायत के बिलारी ग्राम सभा मे अकबरपुर फायर सर्विसेज के द्वारा किया गया सैनिटाइज का कार्य फायर सर्विस चालक रवि शंकर,फायरमैन हंसराज यादव व होमगार्ड आदि लोगों ने किया।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में भियांव ब्लाक के अंतर्गत बिलारी ग्राम सभा हुआ सैनिटाइज। मौके पर एडीओ पंचायत शैलेंद्र सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार और लेखपाल रजनीश वर्मा, अभिषेक यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की अलग अलग टीम का गठन करके छिड़काव का कार्य किया गया । सैनिटाइज के कार्य के लिए ब्लॉक से सामान उपलब्ध कराया गया। जलालपुर के उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए ग्राम सभा में लगातार सेनीटाइज का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उन्होंने निजी वाहन व्यवस्था कर सब्जी विक्रेता को लगा दिया गया है जिससे गांव वालों को कोई दिक्कत ना हो स्वास्थ्य टीम बराबर संक्रमित व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए उन्हें बराबर दवा दी जा रही है और उनका कहना है कि हम सबको साथ मिलकर इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार रहना है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि आप सभी लोग मास्क अवश्य 2 गज दूरी बनाकर रखें और बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाकर निकले और साफ सफाई के साथ रहे गांव वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी बात बताई गई और गांव वालों से भी कहा गया कि आप इकट्ठा होकर कहीं ना बैठे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साथ ही साथ आप लोग अपने खान पान कर ध्यान रखें जिससे आप को किसी प्रकार की प्रोटीन की कमी ना होने पाए।
