आलापुर अंबेडकरनगर — आलापुर तहसील के बसुधा सिंह सभागार में भाजपा नेत्री एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉक्टर पूनम राय ने आलापुर एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, आलापुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक ज्योतीन्द्र नाथ तिवारी, बरिष्ठ पत्रकार ओंकारनाथ मिश्र, दिलीप सिंह, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, बृजेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, बृजेश तिवारी, कुलदीप सिंह, डॉ एस.एन. त्रिपाठी, जेपी सिंह, डीएस यादव, राजकुमार मौर्य, दुष्यंत यादव, आलोक यादव सहित कई अन्य पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें सेनेटाइजर प्रदान किया। भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम राय ने अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण चौबे, महामंत्री योगेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी, शिव प्रसाद शुक्ल, राम अचल यादव, राजमणि सिंह यादव, पूर्व महामंत्री पंडित राकेश तिवारी, महेंद्र मिश्र, त्रिलोकी पाण्डेय, रामजियावन तिवारी सहित कई अन्य अधिवक्ताओं को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए सभी को सेनेटाइजर भी वितरित किया। बाद में तहसील कार्यालय के सामने वादकारियो एवं दुकानदारों को मास्क प्रदान किया। भाजपा नेत्री डॉ पूनम राय बीते तीन माह से मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण के साथ-साथ कोरोना योध्दाओं के सम्मान का अभियान चला रही है।
भाजपा नेत्री डॉ पूनम राय ने बार एवं बेंच के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को भी किया सम्मानित
In
