मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस का नहीं किया जा रहा पालन

0
0

अम्बेडकर नगर: कोविड 19 (कोरोना) को लेकर जहाँ पूरा देश दहशत भरे माहौल में जी रहा है तो वही जनपद में समाज के दुश्मन मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के नाम पर बाजार में टहल रहे है। मेडिकल स्टोरों पर भी काफी भीड़भाड़ देखी जा सकती है। इल्तिफ़ात गंज में मदन मेडिकल स्टोर पर भीड़ देखी गयी। मदन मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों ने निर्धारित गाइडलाइन को लागू कर लिया है। मेडिकल स्टोर से और आसपास के व्यक्तियों से एक मीटर की दूरी बनाकर दवा ले ऐसा न करने पर पुलिस के द्वारा दंडात्मक कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन मदन मेडिकल स्टोर अपनी मनमानी को लेकर पीछे नहीं हट रहा है अगर ऐसी स्थिति रही तो अन्य मेडिकल स्टोर संचालक भी गाइडलाइन को दरकिनार करने में मजबूर हो जाएंगे। स्थानीय पुलिस भी मेडिकल की तरफ आँख नही घुमा रही है जिसके कारण इस मेडिकल संचालक के द्वारा मनमानी की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें