जलालपुर/अम्बेडकरनगर
लॉक डाउन के चलते बंद सरकारी कामकाज के बाद शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस बरसात की भेंट चढ़ गया। उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता व तहसीलदार बृजेश वर्मा के संचालन में आयोजित समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें आई जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। पूराबदलही निवासी दिव्यांग तौफ़ीन अंसारी ने बैनामा की जमीन पर दबंग बिपक्षी कब्जा कर निर्माण कर रहे है। पर्वतपुर के राम यज्ञ मिश्रा ने अपने ही खतौनी पर कब्जा पाने के लिए दशवी बार समाधान दिवस पहुँच शिकायत की।सकरा दक्षिण के पवन सिंह ने अपने खतौनी में बने सड़क व नाली गिराने,मालीपुर के धीरेन्द यादव ने अपने खतौनी की जमीन में लगे यूकेलिप्टस पेड़ को बिपक्षियो द्वारा काटने से रोकने,खालिसपुर भटौली गांव निवासी शैलेन्द्र ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने का पत्र दिया।उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने सभी शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ के के शुक्ल, बीडीओ भियांव अरुण कुमार पाण्डेय, जलालपुर मोहम्मद आरिफ,अधिशाषी अधिकारी धर्मेन्द्र बहादुर सिंह,कोतवाल दुर्गेश मिश्रा के साथ सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को हुआ आयोजित बारिश के चलते नही दिखी भीड़
In
