सड़क दुर्घटना में एक अवर अभियंता की दर्दनाक मौत करवा चौथ पर पत्नी करती रही इन्तज़ार क्षण भर में सपने हुए चकनाचूर

0
0

*बेवाना विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात थे अवर अभियंता मनोज वर्मा करवा चौथ पर घर जाने के लिए कमरे से निकले थे मनोज*

अम्बेडकर नगर, 4 नवंबर । अकबरपुर विद्युत उपकेन्द्र में हुई एक दुर्घटना में एक अवर अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई। अवर अभियंता की मौत से करवा चौथ पर पति का इंतजार कर रही पत्नी के सभी सपने क्षण भर में चकनाचूर हो गये। घटना के बाद से विद्युत कार्यालय परिसर में मातम छा गया। मृत अवर अभियंता बेवाना विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत थे। सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ थाना अन्तर्गत गोपालरायपुर बेलाही गांव निवासी 38 वर्षीय मनोज वर्मा पुत्र पारस नाथ वर्मा अकबरपुर स्थित हाइड्रिल कालोनी में रहते थे। बुधवार को दोपहर वह कालोनी से निकल कर सड़क की तरफ पैदल ही आ रहे थे, इसी दौरान वर्कशाप के सामने पीछे से आई बलेनो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अवर अभियंता मनोज वर्मा सामने रखे ट्रांसफार्मर पर गिर गये । वहां मौजूद साथी अवर अभियंता रमेश मौर्या ने अन्य लोगों के सहयोग से घायल अवर अभियंतो को तुरन्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किये जाते ही अधिकारियों में मातम छा गया। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि वह कमरे से घर जाने के लिए निकले थे और उन्हें बस स्टेशन पर सामान लेना था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। टक्कर मारने वाली कार अधिशाषी अभियंता के धावक के रिश्तेदार की बताई जा रही है। फिलहाल कार चालक व कार पकड़ से बाहर है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें