अम्बेडकर नगर 13 मई 2021
*संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट*
मद्धूपुर निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाठक,झूरी पाठक,अनुराग पाठक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जो चैनपुर में आइसोलेट कर लिये हैं। इन सबके अनुसार करीब 30 लोगो की जांच 10 मई को हुई थी जिसमे 3 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बाकी लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है। फिर भी चैनपुर की जनता लॉक डाउन का पालन नही कर रही है दुकाने शाम तक धड़ल्ले से खुली नज़र आ रही है। सरकार कितना भी शख्त रुख अख्तियार कर ले लेकिन जनता उसपर पलीता लगा दे रही है। हाफ शटर बंद कर कपड़े से लेकर सैलून तक की दुकानों पर भीड़ के साथ लोग अपना काम कर रहे हैं। दुकानदार पुलिस को देखते ही सारे लोगों को शटर के अंदर कर लेते हैं और सेलिंग कर रहे हैं। मानो उनको सरकार व जागरूक कर रहे लोगों पर भरोसा नही है।
In
