आज़मगढ़ दीवाल से दबकर 65 वर्षीय जगरूप पुत्र स्व0 भज्जन राम की मौत ,मृतक के पोता विश्वजीत 17, संजीत 14 वर्ष पुत्रगण सुभाष राम बाल-बाल बचे ,बताते चलें कि ग्राम गहुनी में बाबा व पोता नित्य की भांति खाना खाने के बाद मृतक अपने दोनों पोतों के साथ अलग-अलग चारपाई पर दीवाल पर रखें मंडई में सोए हुए थे कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे एकाएक दीवाल गिर गई ,जिसमे मृतक जगरूप दब गए ,रात ग्रामीण एकत्रित होकर निकालने का प्रयास किया ,जहा दोनो पोतो को हल्की चोटे दोनो सकुशल व जगरूप अधमरा हालत में अस्पताल ले जाने को सोच रहे थे कि प्राण त्याग दिए । मृतक के दो पुत्र दोनो मजदूरी का काम करते है सूचना पाकर छेत्रीय लेखपाल गुरूदेव पाण्डेय, तहसील प्रशासन व पुलिस घटना स्थल पर पहुचे ,मेहनगर पुलिस पंचनामा भरकर शव को मर्चरी हाउस भेज दिया ,इस बाबत तहसीलदार पवन कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया गया है दैवीय आपदा के अंतर्गत मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मिलेगा ,खबर मनोज जी के ईमेल आईडी व ग्रुप में प्रेषित