आजमगढ़ /निजामाबाद :- फरिहा मामूली कहासुनी में पटटीदारों ने महिलाओं का सर फोड़ा निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव में कल शाम को रजवता पत्नी राजमंगल की पट्टीदार की औरतों से कहा सुनी हो रही थी कि पट्टीदारों ने राजमंगल की पुत्री, पुत्र औरत सतीश 15साल सुशीला 25 साल और रजवता को बुरी तरह मारा पीटा मां बेटी को सर में गम्भीर चोट आई है पीड़ित रजवता ने चार लोगों नाम लिखित तहरीर फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी को दिया चौकी इंचार्ज ने कार्यवाही के अशवासन की जन्मघुट्टी देकर वापस घर भेज दिए