लालगंज (आजमगढ़) :- स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रदेश लॉकडाउन का असर लालगंज तहसील क्षेत्र में दिखाई दिया आवश्यक सेवा छोड़ कर सभी दुकानें बंद पुलिस के अधिकारियों ने 12:00 बजे के बाद राशन व सब्जी की दुकानों को बंद करवाया, वही प्रशासन की हनक से जगह-जगह पुलिस तैनात हालात मे दिखाई दिये और मौके का जायजा लेने पहुंचे लालगंज हल्का पुलिस के जवान सब्जी के दुकानदारों से सही रेट पर सब्जियों को सभी लोगों को दिलवाने का काम किया तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवगांव विमलेश मौर्य देवगांव बाजार, गोसाईगंज, कंजहित, निहोरगंज,पल्हना, सहित दर्जनो भर बाजार में सभी दुकानदारों से की अपील! मनमानी रेट से बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कारवाई! और सभी बाजारों का जायजा लिया जहां सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था! और लालगंज क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक लोगों को अवगत करा रहे थे! कि अपने-अपने घरों में रहना है कोरोना वायरस को हराना है! तथा भीड़-भाड़ ना होने दें एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति की दुरी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखे!कोरोना से बचाव सबसे बड़ा सावधानी हैं और इसका यही इलाज हैं!
लालगंज तहसील क्षेत्र में दिखा लॉकडाउन का असर आवश्यक सेवा छोड़ कर सभी दुकानें बंद
In
