लालगंज(आजमगढ़) :- स्थानीय बाजार सब्जी मंडी में आज सुबह 8:00 बजे के करीब सब्जियों को अधिक दामों मे बढोतरी करके बेचा जा रहा है!जिसमें मिर्चा 200 रुपये किलो, भिन्डी 100 रुपये किलो, प्याज 280 रुपये किलो, तमाम सब्जियां अधिक दामों पर बिक्री कर रहे हैं!इस महंगाई के कारण लोग आए दिन भूख से मरना शुरू हो जाएंगे!इस महंगाई को देखते हुए प्रशासन ने चुप्पी साधें बैठी है!इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं!प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आदेश के बावजूद भी सब्जियां के ज्यादा दाम बढा़कर बेची जा रही है!जिसमें गरीब लोग सब्जियां खरीदने में असमर्थ हैं!अगर इसी तरह महंगाई बढती रही तो इन गरीबों का क्या होगा!अब तो लगता है जो होगा भगवान भरोसे ही होगा!प्रशासन को चाहिए कि वह सब्जी मंडियों में जाकर सब्जी विक्रेताओं से संपर्क करके उचित मूल्यों पर सब्जी बेचने की अनुमति दे!ताकि सभी गरीब भाइयों के घरों में सब्जियां बनाई जा और खाई जा सके!
सब्जी विक्रेता मनमानी ढंग से ले रहे है सब्जियों के दाम
In