पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव ने ट्रेन के ठहराव व प्लेट फार्म नम्बर एक को ऊँचा व लम्बा करने की माँग किया था।

0
0

आजमगढ़ दीदारगंज विनिधान सभा में पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव ने आज फरिहा मे प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा की फरिहा रेलवे स्टेशन अतिसुंदर व माल गाड़ियों का आवा गवन शुरू हो चुका है जिस से सैकडो बेरोज़गार को रोज़गार मिल रहा है लेकिन प्लेट फार्म नम्बर एक जस के तस अवस्था मे है अंग्रेज़ों के ज़माने का बना प्लेटफार्म है जो की बड़ी रेलवे लाइन बनने के कारण नीचा व छोटा है जिस दिन फरिहा रेलवे स्टेशन के माल गोदान का शुभारम्भ रेलवे के उच्चअधिकारी crs लफ़ीत ख़ान व वाराणसी के DRM राम आसरे पांडे को छेत्र की जनता ने एक पत्र देकर मेल ट्रेन के ठहराव व प्लेट फार्म नम्बर एक को ऊँचा व लम्बा करने की माँग किया था लेकिन अभी तक कोई समाधान नही निकला है जिस के कारण रेलवे यात्री म हिलायें बच्चे गिर कर घायल होते रहते हैं मेरी सरकार व रेलवे विभाग से माँग है कि इस जटिल समस्या से रेल यात्रियों को नेजात दिलवाये।

In