लालगंज मे कोरोना वायरस के संबंध में उपजिलाधिकारी कि अध्यक्षता मे डाक्टरों कि !बैठक

0
0

लालगंज(आजमगढ़):- मे कोरोना वायरस के संबंध में आज उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव कि अध्यक्षता मे मातृछाया मैरिज हॉल में नर्सिग होम के डाक्टरों कि एक बैठक कि गयी!बैठक मे संक्रमण से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया यदि कोई व्यक्ति नर्सिंग होम में आता है और उसके कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण प्रतीत होते हैं तो यह सुनिश्चित कराया जाए कि उसकी जांच अवश्य हो उसे केवल सामान्य दवाएं देकर वापस ना किया जाए इसी प्रकार जो लोग खाड़ी के देशों से आए हैं या जो दूसरे राज्य से आए हुए हैं उन पर भी नजर रखी जाए यदि वह लोग नर्सिंग होम में आते हैं तो उनको जांच अवश्य कराई जाए साथ ही बाहर से आए हुए लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा जाए और उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन के रूप में रहे साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए घर के अंदर रहने की और ला कडाउनके निर्देशों का अनुपालन फ्री कराया जाए सैनिटाइजर के प्रयोग हैंड मास्क के के बारे में लोगों को जागरूक करें साथ ही सभी नर्सिंग होम अपने यहां कोरोना वायरस से जागरूकता के संबंध में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का भी अनुपालन करें! इस बैठक में रेशमा नर्सिग होम , रेखा हास्पिटल , भावना नर्सिग होम, मातृछाया नर्सिग होम, सहित कई हॉस्पिटल के डाक्टर्स , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वाई.के.राय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक मनोज कुमार उपस्थित थे!कोरोना वायरस को ले कर उपजिलाधिकारी ने विकासखंड लालगंज , पल्हना और ठेकमा में लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की बैठक कर सभी गांव में साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए तथा ऐसे दिहाड़ी मजदूर जो मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक फेरी लगाने वाले, खोमचे वाले, रिक्शा, एक्का चालक, पल्लेदार, दैनिक कमाई करने वाले इत्यादि जो वर्तमान में पात्र व्यक्ति में शामिल नहीं हैं उनकी सूची बनाने के लिए निर्देश किए गए हैं ग्राम आपदा समिति को भी कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रभावी कार्य हेतु निर्देशित किया गया है!

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें