लूट के अभियोग में प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तगण मय छिनैती के माल (मोबाइल व पैसा) व पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले, किये गये गिरफ्तार

0
141

पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण दिनांक 30.09.2022 को वादी अबसार अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम चकिया द्वारा स्वयं के साथ दो मोटर साईकिल से चार व्यक्ति वादी के पास से 30,000 रुपये छीनकर भाग गये के संबंध में थाना निजामाबाद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 418/22 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया था । बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 413, 414, भादवि की वृद्धि की गई। तथा दिनांक 18.09.2022 थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा अभिषेक राय पुत्र शशिभूषण राय निवासी जोलहापुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा मोबाईल व पैसै लेकर भाग जाने के संबंध में मु0अ0सं0 405/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तारी का विवरण – उच्चाधिकारीगण द्वारा उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आदेश / निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में उ0नि0 नवल किशोर सिंह , उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह के फरिहा चौक पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की कुछ लुटेरे ग्राम चकिया की ओर से निजामाबाद बाजार की ओऱ जा रहे है यदि शीघ्रता की जाये तो कुछ जानकारी हो सकती है। मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 नवल किशोर सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ नहर पुलिया के पास खड़े थे कि तीन मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस वालों के देखकर गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये जिन्हे पकड़ने के लिये पुलिस बल आगे बढ़े कि एक व्यक्ति अपने पास से एक कट्टा निकालकर पुलिस पार्टी की ओऱ फायर करते हुये भाग गया। तथा तीन नफर अभियुक्तगण को मय तीन मोटरसाईकिल के वही मौके पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने अपना नाम क्रमशः 1. विशाल पुत्र रमेश साकिन संजरपुर थाना सरायमीर आजमगढ 2. अंकित पुत्र सुरेन्द्र साकिन संजरपुर थाना सरायमीर आजमगढ 3. शनी पुत्र आलोक साकिन उमरी गनेशपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ हाल पता साकिन संजरपुर थाना सरायमीर आजमगढ है तथा भागे हुये अभियुक्त का नाम गणेश पुत्र बीरबहादुर साकिन चकमियाँ थाना सरायमीर आजमगढ बताये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 11 अदद मोबाईल विभिन्न कंपनियों के व 12,960 रुपया चोरी व लूट का बरामद किया गया। जिसमें से 02 अदद मोबाईल थाना स्थानीय पर क्रमशः पंजीकृत मु0अ0सं0 423/22 धारा 382 भादवि व मु0अ0सं0 424/22 धारा 382 भादवि से संबंधित होना पाया गया। शेष अभियुक्तगण के कब्जे से 09 बरामदशुदा मोबाईल चोरी व लूट के ही बरामद किये गये हैं। अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि उनके द्वारा गंभीरपुर क्षेत्र, सरायमीर क्षेत्र, सेन्टरवा क्षेत्र से मोबाईल व पैसे की छिनैती की जाती है। जो पैसा मिलता है उनमें आपस में बांट लिया जाता है। अभियुक्तगण ने दिनांक 17.09.2022 को सेन्टरवा के पास से एक आदमी जो फूलपुर की तरफ से आ रहा था. का भी सैमसंग मोबाईल व 10,000 रुपया छीने जाने का जुर्म कबूल कर रहे हैं। जिसके संबंध में दिनांक 18.09.2022 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है। और बता रहे है कि वह मोबाईल किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिये थे बाकी पैसो को आपस में बांट लिये थे। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 30,000 रुपयों के संबंध में पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग बराबर बराबर रुपया आपस में बांटे थे । इन्ही मोबाईल को बेचने की फिराक में हम लोग थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का चालान कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया

In