मारपीट करने वाले 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
121

गंभीरपुर/ (आजमगढ़)गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिषया गांव में चार जून की रात लगभग 8:30 बजे बाइक सवार को गांव निवासी दबंगों द्वारा हांकी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया था

वादी शशिकान्त राव पुत्र चन्दिका प्रसाद ग्राम धरनीपुर विसया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ प्रार्थनापत्र दिये कि दिनांक 04.06.2022 को समय करीब 8.15 बजे रात मेंरा छोटा भाई रमाकांत मोटर साइकिल से सामान लेकर आ रहा था कि रास्ते में घर के पास मेरे गाँव का ही सोनू यादव पुत्र मुख्खू यादव अपने दो साथियो के साथ रास्ते में खडा था कि गाडी की लाइट चेहरे पर जाने के कारण उक्त सभी लोग मेरे भाई रमाकान्त को हाकी व डन्डे से गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लागे तब मेरे भाई ने सोर मचाया तो मेरे पिता जी चन्द्रिका प्रसाद दौडकर मौके पर पहुचे तो वो लोग मेरे पिता को भी हाकी डंडे से गाली गुप्ता देते हुए तथा जाति सुचक शब्द कहते हुए मारने पिटने लगे जिससे मेरे पिता जी के सर में गम्भीर चोटे आयी है जिसके सम्बन्ध मे थाना गंभीरपुर मैं प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया जिसमें थाना गंभीरपुर ने  एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना  क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सम्पादित की जा रही थीं
दिनांक- 07.06.2022 को थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित तीनों अभियुक्तो को कस्बा गंभीरपुर के पास से समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
महेश कुमार की रिपोर्ट

In