मोहम्मदपुर/ आजमगढ़
गंभीरपुर से मार्टिनगंज तक सड़क की स्थिति काफी बदहाल है गंभीरपुर से मार्टिनगंज की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है सड़क पर काफी गड्ढे हो गए हैं पूरे 20 किलोमीटर तक सड़क टूटी हुई है आखिरकार कौन इसका जिम्मेदार है हर रोज राहगीरों को उस रोड से होकर गुजरना पड़ता है जिससे कई राहगीर दिन में सड़कों में गड्ढे हो जाने के कारण बाइक सवार बाइक लेकर गिर जाते हैं काफी छोटे आ जाती हैं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
और यहीं पर छाऊ से लेकर परशुरामपुर की सड़कें भी पूर्ण रूप से परस्त 1 साल भी नहीं हुआ सड़के पूर्ण रूप से बन कर तैयार भी नहीं हुई तब तक सड़कों में गड्ढा नजर आने लगा मरम्मत का काम चलने लगा मरम्मत के काम में ठेकेदार ऊपर से तारकोल से रंगवा देते हैं सड़क ज्यों का त्यों ही रहती है रिपेयरिंग के नाम पर पैसा वसूल लिया जाता है काम कुछ नहीं होता है केवल कागजों पर ही काम चलता है जमीन पर कोई काम नहीं दिखता आखिरकार इन वेखबरों को लगाम कब लगेगी कब ये जनता के हित में सोचेंगे आखिरकार जिम्मेदार कौन है इसका यह सब पूछ रही है जनता जिम्मेदार किसको ठहराया जाए सरकार को या फिर सरकार के इन बड़े अफसरों को अब देखना है सरकार अफसरों के किस प्रकार ठिकाने लगाती है