आज़मगढ़ :(covid 19) के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आह्वान किया है और सहयोग मांगा है।अतः हम सब आपसबसे अपील करते हैं कि korona वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चें अपने अपने घरों ,हास्टल अथवा जहां भी है वहीं रहे।ट्रेन ,बस हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक वाहनों ,साधनों से यात्रा ना करें।इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है।संक्रमित व बीमार ब्यक्तियो से दूरी बनाएं रखे एवम् स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
पुनः अपील है कि वर्तमान में अपने घर पर रहे, स्वतः सुरक्षित रहे तथा दूसरों को भी स्वास्थ्य के दृष्टकोण से सुरक्षित रखें।korona वायरस से बचने के
लिए अपने माता- पिता,अभिभावक तथा पास पड़ोस के लोगों को भी स्वास्थ्य के दृष्टकोण से सुरक्षित रहने हेतु जागरूक करें।
आपके अभिभावक,माता- पिता हैं एवम् हमसबसे बड़ा आपका शुभचिंतक कोई नहीं
In