पंचायत द्वारा दो पक्षों के जमीनी विवाद का निपटारा

0
200

आए दिन हो रहे जमीनी विवाद के झगडे़ थाने पर समस्या का कारण बन रहे हैं चूंकी गांव में प्रधानी का चुनाव भी आने वाला है जिसमें सभी गांवों के प्रत्याशी अपना वोट बैलेंस करने के लिये तरह तरह के पैंतरे अपना रहे हैं|

विकाशखण्ड फूलपुर के अन्तर्गत पडि़राव गांव दो पक्षों के जमीनी विवाद को पंचायत बुलाकर निपटा दिया गया|
मामला फेकू यादव और बदन यादव के बीच था जिसमें गांव के बीचो बीच एक गढ्ढा था गढ्ढे के चारो ओर से लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था|
फेकू यादव व बदन यादव अतिक्रमण में आमने सामने थे फेकू यादव का अतिक्रमण ज्यादा होने से बदन यादव ने शिकायत कर पंचायत बुलाई लेकिन कुछ गढ्ढे पर फेकू यादव की दिवानी डिग्री भी हुई है जिसे बदन यादव गढ्ढा ही बताते हैं|
पंचायत में ग्राम प्रधान सहित और भी गांव के सम्मानित लोगों ने फैसला कर मामले को निस्तारित किया जिसमें कि दोनों लोगों केो जमीन मापने के बाद बीच में गढ्ढा छोड़ने की बात कही गयी जहां गांव के सभी लोगों का पानी आए|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 15 =