ट्रक एक टेंपो की हुई भिड़ंत, टेंपो से फेरी करके कपड़ा बेचने वाले की हुई मौके पर मौत।

0
225

मोहम्मदपुर/आजमगढ़ बिंद्रा बाजार के समीप ट्रक टेंपो की जबरदस्त टक्कर हुई टेंपो से कपड़ा फेरी करने वाले की ट्रक एक्सीडेंट से मौके पर ही मौत हो गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गया मृतक फेरी करने वाले की पहचान पिता का नाम फकरुद्दीन निवासी मोहल्ला अकबरनगर भागलपुर बिहार का निवासी है मृतक के साथी मोहम्मद सफदर सैयद ने बताया कि हमारा घर भागलपुर बिहार है हम लोग आजमगढ़ बेलइसा में रहकर इधर-उधर आसपास के क्षेत्रों में ऑटो से कपड़े बेचने का काम करते हैं आज यह घटना लगभग सुबह 8:00 बजे हुई है सुचना पहुंचने पर थाना गंभीरपुर के विजय प्रकाश मौर्या मयफोर्स के साथ पहुचे जिसे मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

In