वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवम बैंक मित्रो का समीक्षा एवम प्रोत्साहन हेतु एक कार्यक़म का आयोजन।

0
91

मोहम्मदपुर/आजमगढ़ आज बड़ोदा यू पी बैंक के मुख्यालय आज़मगढ़ द्वारा वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवम बैंक मित्रो समीक्षा एवम प्रोत्साहन हेतु एक कार्यक़म आयोजित किया जनपद स्तरीय बैंक मित्र एकत्र हुए कार्यक़म के मुख्य अतिथि पीयूष कुमार गुप्ता क्षेत्रीय प्रबंधक ,विशिष्ठ अतिथि राजीव मिश्र वरिष्ठ प्रबंधक व कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश यादव एफ आई ने किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बैंक मित्रों को बताया गया जो जन जन तक विस्तार पूर्वक पहुंचाएं सभी बैंक मित्रों के लिए जमा निकासी करना नया खाता खुलवाना खाताधारकों को उस खाते से होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताना इत्यादि पर चर्चा किया गया।यह भी बैंक मित्र गांव में जाकर प्रत्येक घर पर प्रत्येक प्रत्येक व्यक्ति को स्कीमों को समझाना जिससे कि उनको अपने खाते से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके । सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं में प्रमुख रूप से अटल पेंशन योजना जिसमें 18 से 40 वर्ष की उम्र तक के लोगों का किया जाना और उसमें ₹5000 मासिक पेंशन की योजना जब वह 60 साल की उम्र पार कर जाएंगे तब प्राप्त होगी । इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा जिसमें 18 से 50 साल की उम्र तक के और उसमें मृत्यु के पश्चात ₹200000 तक की बीमा राशि दी जा सकती है इसी प्रकार से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की उम्र तक और उसमें दुर्घटना के बाद ₹200000 मिलेगा। द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना चेक द्वारा क्लेम दिया गया जिसमे शीला देवी 2 लाख कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोएनेट कंपनी के कोर्डिनेटर राहुल मिश्रा, सी एस सी के जितेंद विश्वकर्मा बैंक मित्र गुलाब चंद शर्मा, उमेश कुमार गिरी, ईतेश कुमार, रमेश कुमार यादव ,रविनाश सिंह समेत सैकड़ो बैंक मित्र एकत्र हुए।

In