निज़ामाबाद (आजमगढ) निजामाबाद थाना के श्री राम पुत्र सूर्य बली निवासी मोइया मखदुमपुर थाना निजामाबाद ने अपने ही गांव के आरिफ पुत्र लगन व तालिब पुत्र लगन निवासी मोइया मखदुमपुर व मासूम पुत्र गेंना निवासी मोहनपुर थाना निजामाबाद पर आरोप लगाया कि, आरिफ तालिब और मासूम के साथ मिलकर मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए ।और हमारी 20 वर्षीय पोती फरजहां पुत्री मोहम्मद बड़कू को 1 जून दिन बुधवार रात 9:00 बजे जबरदस्ती उठा ले गए ।और कहीं अनजान जगह पर ले गए हैं।
साथ में धमकी भी दे रहे हैं कि यदि पुलिस को सूचना दिया तो जान से मार डालेंगे। थानाध्यक्ष निजामाबाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल के उपरांत कार्यवाही होगी।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
संवाददाता-महेश कुमार
In