आजमगढ़ सुबह लगभग 04.30 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन को 10.00 बजे बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया जायेगा, इस सूचना पर तत्काल एसओजी, सर्विलांस टीम व लोकल पुलिस को एलर्ट किया गया। ऐतियातन रेलवे स्टेशन पर एसओ सिधारी, एसओ जीआरपी, इन्सपेक्टर आरपीएफ, एण्टी सेबोटेज (AS) चेक टीम, डाग स्क्वाड को भेजकर पूरे एरिया को स्कैन कराया गया, सम्पूर्ण परिसर को चेक कराया गया। कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति रेलवे स्टेशन के अन्दर व आस-पास नही मिला। एसओजी व सर्विलांस टीम के द्वारा डायल 112 पर सूचना देने वाले कालर मो0 फारूक पुत्र मोहम्मद स्माइल जो थाना अतरौलिया क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी उम्र 55 वर्ष है, को ट्रेस किया गया । उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है जिसमें अब तक यह तथ्य प्रकाश में आया है कि एजाज अहमद जो मो0 फारूक का दामाद है, उसके द्वारा शरारतन मो0 फारूख को फंसाने के लिए उसी के मोबाइल फोन से डायल-112 पर काल की गयी है। इनका आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है। एजाज कल रात्रि में मो0 फारूख के घर आया था जो आज सुबह 05.00 बजे इसके घर से निकलकर चला गया । विस्तृत पूछताछ पुलिस के द्वारा की जा रही है। ऐतियातन फोर्स का डिप्लायमेंट किया गया है। सम्पूर्ण जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पूछताछ से जो भी तथ्य सामने आयेगा, तदानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट करने की सूचना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
In