पूरे देश में मनाई जा रही रविदास जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम किया गया इस कड़ी में आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने के अंतर्गत वारी में स्थित बुद्धविहार पर संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर विधानसभा प्रभारी रामअजोर गौतम दीदारगंज चौक पर लगी बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लगभग 100 दो पहिया वाहनों से कार्यक्रम में पहुँचे कार्यक्रम की शुरुआत पंचशील से की गयी उसके बाद संगीत के कार्यक्रम का लोगों ने लुफ्त उठाया संगीत के कार्यक्रम में सुनील कुमार रंजन ने अपनी टीम के साथ शिरकत की।
इस मौके पर रामअजोर गौतम विधानसभा प्रभारी (BSP), पूर्व माहाप्रधान कैलाश कुमार गौतम, BSP नेता सुभाष भारतीभारती के साथ सकैडो लोग मौजूद रहे
In