आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज ब्लॉक के अंतर्गत इशुपूर, सिकरौर बाजार से नौ दिन के नौरात्र के बाद आज माता की अंतिम विदाई की गयी।
विदाई में बुजुर्ग,युवा,बच्चे और महिलाएं चढ़ बढ़कर भाग लिए विदाई को गाजे बाजे के साथ किया गया। नौरात्र के अंतिम दिन में प्रशासन मुस्तैदी के साथ मूर्ति विसर्जन के समय लगा रहा। इशुपूर गाँव में डीह बाबा के पास लगे पंडाल से मूर्ति को गाँव में घुमाते हुए मेन रोड पे लाया गया मौके पर पंडाल के कार्यकर्ता और वेलेंटियार लगातार आने जाने वाले वाहनों को पास कराते रहे।
मूर्ति विसर्जन के बारे में पूछने पर कार्यकर्ताओं ने बताया की मूर्ति को सिकरौर ईंट भट्टे के पास ही विसर्जित किया जायेगा। मौके पर महिलाएं और युवा डीजे और बैंड बाजे पर झूमकर थिरके।
In