आजमगढ़/ ईशापुर गांव में आखिरी दिन का रामलीला मंचन किया गया

0
36

केमास ईशापुर/नवरात्रि के साथ दशहरा के अंतिम दिनों के साथ गाँव गाँव में हो रहा रामलीला का मंचन जिसमें ग्रामीण कलाकारों के द्वारा रामलीला को बहुत भव्य तरीके से किया जा रहा रहा। इसी क्रम में आज ईशापुर गाँव में रामलीला के अंतिम दिन का मंचन कलाकारों ने किया। हालांकि मौसम ने कल साथ नहीं दिया जिसकी वजह से कल के रामलीला का मंचन रोकना पड़ा था। आज रामलीला के आखिरी दिन सीता हरण से लेकर रावण वध का प्रसँग पूरा किया गया। बताते चलें ईशापुर (पंडिराउ) का रामलीला आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना रहता है बाल कलाकारों से लेकर अन्य रामलीला के मुख्य किरदारों द्वारा कार्यक्रम को बहुत ही कुशलपूर्वक किया जाता है।
इस रामलीला का समापन गाँव के ही कोटिया स्थान पर मेला लगाकर किया जाता है

In