पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का बड़ा आतंक,पुलिस बूथ से 300 मीटर दूर शाम में चोरी होने से आम लोगों में आक्रोश

0
109

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में मोहम्मदपुर रोड पर जीवन ज्योत कोचिंग सेंटर में पढ़ रही छात्रा की साइकिल हुई चोरी.साइकिल चुराते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद बताते चलें कि संयोगिता कुमारी पुत्री धानजू प्रसाद निवासी अंबरपुर थाना गंंभीरपुर रोज की भांति साइकिल खड़ी करके कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी । कोचिंग समाप्त के पश्चात जब वह अपनी साइकिल लेने के लिए पहुंची तो वहां साइकिल नहीं थी। रोते हुए वह कोचिंग संचालक अमित कुमार के पास पहुंची। कोचिंग संचालक ने भरोसा दिलाते हुए कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया ,तो उसने पाया कि एक लड़का साइकल उठाकर ले जा रहा है ।कोचिंग संचालक छात्रा को लिवाकर फरिहा पुलिस चौकी पर गए ,और लिखित शिकायत की । अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

In