भाजपा को ‘PDA पाठशाला’ से डर, समाजवादी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है सरकार: शैलेंद्र यादव

0
3

आजमगढ़/प्रतिनिधिसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिंपल यादव के चुनाव प्रभारी शैलेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सपा की ‘PDA पाठशाला’ से घबराहट हो रही है और इसी कारण समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी गरीबों, पिछड़ों और युवाओं की आवाज़ उठाती है, तो भाजपा घबरा जाती है। अब एफआईआर और दमन के जरिए PDA की ताकत को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।

शैलेंद्र यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) से नहीं, बल्कि PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की बदहाल व्यवस्था से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन नहीं मिल रहा, बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार असल मुद्दों से भाग रही है।

अंत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संघर्ष सड़क से सदन तक जारी रहेगा और पार्टी हर हाल में जनता के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 12 =