आजमगढ़,/सेंटरवा:जयंती और दीक्षा समारोह कार्यक्रम में केवल दीक्षित करने और कार्यक्रम करने से ही नहीं अपितु इस तरह के सामरोहों से आम जन को को लाभ पहुंचे यही बुद्ध और बाबा साहब को मानने का सही तरीका है। ऐसे विचारों को लेकर कल दिनांक 14/10/2022 को रावण सेना बहुजन चेतना मिशन उधम सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में दीक्षा कार्यक्रम के साथ समूह में रक्तदान किया गया।
महान सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी के शुभ अवसर दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को रावण सेना के चीफ बलिराम आजाद रावण के रावण सेना बहुजन चेतना मिशन उधम सिंह फाउंडेशन तत्वाधान में धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेते हुए राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की वंदना के साथ शुभारंभ किया गया धम्मचार्य आचार्य चन्द्रजीत गौतम जी के द्वारा धम्म की दीक्षा दिया गया l इस कार्यक्रम में रावण सेना के 25 सदस्यों ने मंडलीय चिकित्सालय के डॉक्टर की देखरेख में रक्तदान किया गया यह कार्यक्रम सेंटरवा की बाजार आजमगढ़ में किया गया जिसकी चर्चा का माहौल पूरे बाजार में रही चट्टी चौराहे पर इस चर्चा का विषय बना रहा बलिराम आजाद रावण का खूब सराहना की गई l
इस दीक्षा समारोह में 400 लोगों ने धम्म दीक्षा लिया।
इस कार्यक्रम के मुखिया बलिराम आज़ाद ने “इस तरह का विचार कैसे मस्तिष्क में आया ” के जवाब में कहा की हमने समाज में रक्त की कमी से काई लोगों को जान गंवाते देखा तब से हम और हमारी टीम ने संकल्प लिया की ऐसी स्थितियों को हम लोग दूर करने का प्रयास करेंगे।
बतादें रक्तदान के दिन आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय टीम आई थी और लगभग 4 वर्षों में रावण सेना बहुजन चेतना मिशन उधम सिंह फाउंडेशन द्वारा लगभग 160 यूनिट रक्त को दान किया जा चुका है।