आजमगढ़ निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में जुटी प्रयास की टीम आप लोगों के सहयोग से निसंदेह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, हम आपको यह भी स्पष्ट कर दें कि आज तक प्रयास संस्था एक पैसे का सरकारी या गैर सरकारी कोई फंड कहीं से भी नहीं ली है, जितना भी कार्य होता है सब आप लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाता है – जिन साथियों ने तन,मन,धन से सहयोग करके प्रयास के साथियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया हम उनका आभार व्यक्त करते हुए ह्रदय से धन्यवाद देते हैं, -तथा ग्रुप से जुड़े हुए जिन साथियों के पास तन मन और धन इन तीनों में से कुछ भी नहीं है ग्रुप पर बिना मकसद के जुड़े हो या कोई साथी उन्हें जबरदस्ती जोड़ दिया हो समय वैचारिकी के अलावा अगर एक रुपए रोजाना के हिसाब से साल में कम से कम ₹365/ का भी सहयोग करने में सक्षम नहीं है तो कृपया स्वेच्छा से ग्रुप छोड़ सकते है क्योंकि सेवा के रास्ते थोड़ा कठिन है, प्रयास कोर कमेटी
प्रयास की चाहत,वंचितों को राहत
In