आजमगढ़/फूलपुर-दिवाली की खुशियों में जंहा पूरा देश दिवाली की खुशियाँ मना रहा था वहीं आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत कनेरी में घर में आग लगने से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगभग 9 बजे रात को लगी आग लगने का कारण घर में रखी दिया बताया जा रहा है चूंकि दिवाली की संध्या पर घर में दिया जलाके रखी गयी थी। दिया किसी कारण से दिया नीचे गिर गयी और कपड़े में आग पकड़ ली बगल में रखी बाइक जलने लगी। घर के लोग घर के बाहर थे जब घर में धुँवा उठने लगा तब घर वालों को पता चला। शोर मचाने पर जब तक आग पे काबू पाया जाता तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत इतनी हुई कि घर में रखी बाइक की टंकी में बिस्फोट नहीं हुआ हलांकि बाइक पूरी तरह से जल गयी है। घटना रात्रि 9 बजे की है मौके पर प्रधान ने आने से इनकार कर दिया सुबह मीडिया बंधुवो के आने के बाद ग्रामसभा के प्रधान पहुँचे। अवलोकन के बाद प्रधान ने कहा लगभग 150000 से ऊपर का नुकसान हुआ है। राजस्व अधिकारी लेखपाल को सूचना दे दी गयी है नुकसान का मुवायना लेखपाल 10 बजे करने आयेंगे।
दिवाली ने खुशियों में डाला भंग बाइक समेत जल गया गृहस्थी का पूरा सारा सामान
In