पवई(आजमगढ़ ) जिले के पवई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सलारपुर से गांव में जाने वाले रोड पर काफी पानी जम गया है तथा वहा के लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत होती हैं यहीं पर लोगों का कहना है कि सफाई कर्मी की कोई साफ सफाई करने का मन नहीं करता है जिसमें जब भी उससे साफ सफाई करने के लिए कहा जाता है तो वह बड़े हैं दादागिरी से लोगों को देखने और उल्टी-सीधी बातें बोलने लगता है जबकि वहा के सफाई कर्मी फूलचंद पत्नी सुस्मता देवी वहा के निवासी है फिर भी उनको यह दिक्कत नही दिखाई दे रही है
विकास पत्रकार की रिपोर्ट
In