गोसाईं की बजार (आजमगढ़) लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उबारपुर लखमीपुर में, बिना नोटिस के हटाया गया अतिक्रमण लेखपाल से पूछने पर बताएं कि यह हाईकोर्ट से आदेश है सुभाष पुत्र मुन्नर का कहना है कि, हम यहां करीब 30 वर्ष से हम अपनी मंडई को डालकर उसमें गुजारा कर रहे थे अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ अचानक बिना नोटिस के हमारी मंडई को क्यों गिरा दिए लेखपाल साहब ने बोले की आपके ही बगल के प्यारे लाल के लड़के ने अपने जमीन को लेकर हाईकोर्ट मे पहुंच कर अपनी जमीन को बचाने की कोशिश कर रहा है इसी लिए हाई कोर्ट के दिशा अनुसार पर मंडई को खाली कराया गया यहां के लोगों से पता चलता है कि यह सब काम मिली भगत से हो रहा है आए दिन लेखपाल कानिगो, धमकियां देते हैं कि अभी तो एक लोगों का गिरा है सबका हम गिरवाएंगे मकान और यहां पर काफी गरीब लोग बसे हैं और करिब 30 वर्ष से , मंडई डालकर जीवन यापन कर रहे हैं और हमारी सरकार से ही प्रार्थना है कि हम सभी गरीबों को रहने की व्यवस्था दी जाए
पत्रकार गोसाई की बाजार