बेटी के जन्मदिन पे पहुंचने से पहले पिता की मौत

0
122

(लालगंज)आजमगढ़ श्री रामगंज के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रविवार की शाम मईखरग पुर गांव के समीप मेन हाईवे स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई हादसे के बाद कार सड़क के किनारे खाई में जा गिरी जिससे उसका चालक भी घायल हो गया मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालकों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया लवदा इमादपुर मेहनगर गांव के निवासी अमित शाम को अपनी बाइक से खरगपुर स्थित गौतम फिलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरवा कर अपनी 4 वर्षीय पुत्री आरुषि के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गंभीरपुर के भैंसकुर गांव में स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे अचानक मई खरगपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही कार ने जोरदार टक्कर मारी वही अपना दम को तोड़ दिया

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In