पवई/आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक से 100 मीटर दूर ब्लॉक स्तरीय विराट दंगल करवाया जा रहा है जिसमें बहुत दूर-दूर से पहलवान भाग लिए हैं आज उसे दंगल का उद्घाटन अध्यक्ष प्रमोद यादव प्रधान के द्वारा किया गया और इस दंगल में अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव प्रधान के द्वारा ₹20000 का इनाम दिया गया है उनके साथ संयोजक रामकृपाल यादव प्रधान के द्वारा इस कुश्ती की शुरुआत की जा रही है जिनका इस दंगल में पूरा सहयोग है और साथ ही साथ पवई ब्लॉक के सभी प्रधान गढ़ के साथ या दंगल का आयोजन रखा गया है जिससे सभी पवई ब्लाक के ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों को यह दृश्य देखने को मिला है साथ ही साथ राधेश्याम यादव महा प्रधान पवई जल्दीपर आजमगढ़ का भी सहयोग रहा है जिस दंगल में बहुत दूर-दूर से पहलवान जैसे राजस्थान नेपाल ,गुजरात गाजीपुर, मऊ, आदि शहरों से लोग आए हुए हैं।
पवई संवाददाता की रिपोर्ट