लालगंज (आजमगढ़):-बाइक से टक्कर लगने से महिला घायल।
आजमगढ़ लालगंज,देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर बछौली ग्राम की एक बुजुर्ग महिला एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शेखपुर बछौली ग्राम की सुभावती पत्नी स्वर्गीय राधे श्याम विश्वकर्मा का मकान देवगांव में हनाजपुर रोड पर स्थित है। 29 मई को रात्रि 8:00 बजे अपने पड़ोस के घर जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक सवार ने पीछे से उसे टक्कर मार दिया था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में ले गए थे, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने महिला को जौनपुर के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया था। परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा।
इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिवार शव को देवगांव कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवगांव कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को आजमगढ़ भेज कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में मृतका के पौत्र जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र गंगाधर ने देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
संवाददाता विनोद कुमार