जल जीवन मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश

0
112

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

हर घर जल जल जीवन मिशन के तहत आज दिनांक 26/07/ 2023 को कटाई गांव से अंबेडकर आजीविका स्वयं सहायता समूह के तहत 5 महिलाओं का चयन किया गया 1 लक्ष्मी 2 विद्या 3 कमलावती 4 चंद्रकला 5 पूनम चयन प्रक्रिया के तहत गांव के जनता को जल के प्रति जागरूकता दिखाया और बताया गया हर घर से एक गिलास में पानी मंगवाया गया उस पानी में कुछ केमिकल द्वारा उसकी जांच की गई और पानी का कलर यदि लाल हो जाए तो वह पानी पीने योग्य है यदि लाल ना हो तो वह पानी पीने योग्य नहीं है और पानी का टीडीएस लेवल भी चेक किया गया जिस नल का पानी 300 से अधिक है तो वह पानी पीने योग्य नहीं है यह भी बताया गया कई नल का पानी चेक किया गया कटाई गांव में भिटेहरा पोखरी के आसपास किसी भी नल का पानी पीने योग्य नहीं था दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया गया और यह भी जानकारी दी गई कि आप लोग दूषित पानी ना पिए और किसी को भी ना पीने दे इन सभी समस्याओं का निजात पाने के लिए वर्तमान सरकार जल जीवन मिशन पूरे देश में चला रही है आज का जल जीवन मिशन चयन प्रक्रिया व जागरूकता अभियान हेमंत यादव जी के नेतृत्व में किया गया

In