आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छतरपुर में दबंगों द्वारा kmass news संपादक संदीप कुमार गौतम पर किया जानलेवा हमला

0
508

आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छतरपुर में दबंगों द्वारा kmass news संपादक संदीप कुमार गौतम पर किया जानलेवा हमला

मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर ग्राम सभा निवासी संदीप कुमार गौतम पर सुबह 7:00 बजे गांव के ही सौरभ सिंह पुत्र जसवंत सिंह उर्फ शिवली अपने सहयोगी के साथ छतरपुर तिरहे पर लाठी डंडे व पंच से प्रहार करना शुरू कर दिया और कहा कि चमारिया सीआरिया 2 मिनट मेरे सामने नहीं टिक पाओगे जब चाहूंगा तुम्हें उड़ा दूंगा इस तरह की गाली देते हुए अपने ग्रुप में आए हुए लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट घायल कर दिया इसकी सूचना तुरंत बरदह थाना प्रभारी को दी गई बरदह थाना प्रभारी लिखित तहरीर देकर मुकदमा लिखने की मांग की गई है आपको हम बता देंगे अगर इस जिले में पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा इस तरंग के मनबढ़ व्यक्तियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की संदीप कुमार गौतम ने मांग की और भविष्य में किसी प्रकार हमला और जान से मारा जाता हू तो सौरभ सिंह और जसवंत सिंह शिब्ली जिम्मेदार होंगे

In