एक सप्ताह से चल रहा महायज्ञ, नव दिन बाद हो रहा समापन

0
59

बिंद्रा बाजार /आजमगढ़ 1 सप्ताह से चल रहे श्री राम व श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ संपन्न 20 जनवरी को महा भंडारे का आयोजन,
 जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर ब्लॉक के रानीपुर रजमो बिंद्रा बाजार राम जानकी मंदिर परिसर में 11 जनवरी से श्रीराम व श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन प्रयागराज से आए ब्राह्मण श्री जगदीशाआचार्य के नेतृत्व में महायज्ञ का आयोजन किया गया  जिसमें क्षेत्रवासी, बाजार वासी व ग्रामवासी भक्त जनों ने चढ़ बढ कर हिस्सा लिया 11 जोड़ों ने अपने-अपने बेदी पर  बैठ कर पूजा-पाठ व हवन पूजन किया क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने महायज्ञ में सम्मिलित होकर परिक्रमा कर अपने मनोरथ पूर्ण करने के लिए  दुआएं की जो आज 19 जनवरी को महा यज्ञ की हवन पूजन के साथ पुर्णहुती  की गई 20 जनवरी को महा भंडारे का आयोजन किया गया है
महेश कुमार की रिपोर्ट

In