तरवा आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के पट्टी भिखारी ग्राम सभा में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमें से कई घायल हो गए। आपको बताते चले की पट्टी भिखारी ग्राम सभा के रहने वाले संपत यादव ने तरवा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके भतीजे राजेश यादव के उनके ही पट्टीदार सुधीर यादव, अनिल यादव ,नितिन यादव ,और रामकृष्ण यादव ने राजेश यादव को घेरकर गाली गलौज देने लगे व लाठी डंडे से मारने पीटने लगे और जब परिजन मौके पर पहुंचकर बच बचाव करने गये तो उन्हें भी लाठी डंडों से मारा पीटा जिसमें राजेश यादव ,लालमनी यादव ,वह मनोज यादव को सर में गंभीर चोटे आई है। उन्होंने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की।
In