फूलपुर / आजमगढ़ :-जिला के थाना फूलपुर क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास फूलपुर से सरायमीर जाते समय अचानक सामने से गाय आ गई जिसको बचाते बचाते मारुति चालक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई
हम आपको बताते चलें कि हुंडई आई टेन ( नम्बर यूपी 50 एन 3061) फूलपुर से सरायमीर की तरफ जा रही थी मारुति काफी स्पीड में थी अचानक गाय सामने आ गई मारुति चालक गाय को बचाने का प्रयास किया गाय तो बच गई l लेकिन मारुति सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई जिससे मारुति आगे का शो क्षतिग्रस्त हो गया l लेकिन मारुति चालक और जितने लोगों से मारुति में बैठे थे सभी लोग सेफ बच गए हैं l लेकिन गाड़ी अधिक छतिग्रस्त होने से गाड़ी चालक गाड़ी को चला कर ले जाने में असमर्थ दिखा l
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In