ग्राम पंचायत दयालपुर में ग्रामीणों की समस्या समाधान हेतु रखी गई मीटिंग, ग्रामीणों का आरोप पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के अलावा नहीं मिलता कोई अधिकारी कर्मचारी

0
62

मोहम्मदपुर /आजमगढ़ जिलाधिकारी के आदेशानुसार अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्या समाधान हेतु आवश्यक मीटिंग बैठाई जाए ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण किया जाए आज ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम सभा दयालपुर के पंचायत भवन पर आज दिनांक 24/05/2023 दिन बुधवार को ग्रामीणों के समस्या समाधान हेतु मीटिंग बैठाई गई जिसमें जो भी अधिकारी कर्मचारी हैं जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार आज तो लोग उपस्थित पंचायत भवन पर हुए लेकिन बाकी दिन लोग गायब रहते हैं अपनी समस्याओं को लेकर जो भी ग्रामीण पंचायत भवन पर जाता है पंचायत सहायक के अलावा किसी अधिकारी कर्मचारी को वह वहां पर नहीं पाता है ग्रामीणों का कहना है जो भी सचिव,ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक का कच्छ बना हुआ है जो भी समय सारणी बैठने के लिए बनाई गई है वह उस दिन आकर अपने कक्ष में बैठे जो भी ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर उनके पास आता है वह उनके समस्या का निस्तारण करें ग्रामीणों का कहना है जब हम लोग पंचायत भवन पर जाते हैं तो पंचायत सहायक जितना हो सकता है ग्रामीणों के लिए सहायता करते हैं लेकिन सवाल यह है प्रधान और सचिव से जो कार्य होता है समय से वह मिलते नहीं हैं कहीं उनसे मिलने के लिए बार-बार फोन लगाना पड़ता है या बार-बार ब्लॉक पर चक्कर लगाना पड़ता हम ग्रामीण यही चाहते हैं कि जो पंचायत भवन पर समय सारणी उनके लिए बनाई गई है वह समय से उपस्थित हो और हमारी जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण करें मीटिंग में उपस्थित अधिकारीगण में ग्राम प्रधान सुबास चौहान,ग्राम पंचायत सचिव नागेंद्र प्रसाद,
पंचायत सहायक नीरज यादव,
लेकपाल कमल बिंद,सफाई कर्मी राधेश्याम राजस्व गांव मोतीपुर में कार्यरत मनोज, लालधारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे!

In