आजमगढ़ बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया स्थित पोहरी बाबा स्थान पर बसपा के अतरौलिया विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडे के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बसपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद मिश्रा ने की उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है आने वाले समय में जनता के सामने बसपा ही एक विकल्प के रूप में है प्रत्याशी डॉ सरोज पांडे ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है जब प्रदेश में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में इस बार सरकार बनेगी इसलिए उन्होंने सभी बूथ स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि मतदाता सूची में 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम करें ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम जोड़कर जिससे आगामी चुनाव में हम लोगों के लिए किसी भी तरह की चुनौती का सामना ना करना पड़े नवंबर तक अभी वोटर लिस्ट में सुधार होना है इसलिए जल्द से जल्द बूथ स्तर से ही पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए नाम बढ़ाने का काम करें बढ़ती हुई महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार महंगाई कंट्रोल नहीं कर पा रही है जिसके चलते गरीबों को दो वक्त की रोटी की जुगाड़ कर पाना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण बना हुआ है इस मौके पर श्री राम राजभर रामचंद्र जायसवाल पलटन राम तीर्थराज पांडे सहित अनेक बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़ से
मनोज कुमार बौद्ध