भ्रष्टाचार में लिप्त नायब तहसीलदार के खिलाफ मेहनगर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

0
98

आजमगढ़/मेहनगर- अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में आज अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दिया। बताया गया कि नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं जिसकी सिकयक कई बार दी गई बताया गया कि यह बिना पैसे लिए कोई कार्य नहीं करते। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए मुर्दा बाद का नारा भी लगाये। और उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा गया। सरकार ऐसे भ्रष्ट लोगों को तनख्वाह तो देती है। मगर गरीब जनता के बीच लूट खसोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस मौके पर पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ,हरिवंश यादव वरिष्ठ अध्यक्ष,मंत्री अशोक यादव,विपिन कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,दिलीप कुमार, पवन कुमार सिंह, सहित समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

In