ग्रामीणों की शिकायत पर राशन कटौती की जांच करने पहुचे सप्लाई स्पेक्टर।

0
97

आजमगढ़ : मार्टिनगंज जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर विकासखंड मार्टिनगंज के सप्लाई स्पेक्टर संतलाल के टीम के द्बारा टीम गठित इस कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मौजूदगी में शांति पूर्वक कोटा की जांच की जांचगई वहीं कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। पूर्व महाप्रधान मोहन राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिलाधिकारी द्बारा मामला संज्ञान में लेने के बाद सप्लाई स्पेक्टर द्बारा टीम गठित कर मौके की जांच कराई गई।राशन की सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार किशोरी लाल पुत्र राम लखन निवासी रसावां के द्बारा लगभग 30वर्षो से दुकान संचालित की जा रही है। महुवारा खुर्द ग्राम सभा में अंतोदयकार्ड 65 है। अन्यकार्ड की संख्या लगभग चार 100 से अधिक कार्ड है। सप्लाई स्पेक्टर संतलाल के द्वारा पंचायत भवन पर कोटेदार किशोरी लाल व शिकायत कर्ता मोहन राजभर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष जांच संपन्न हुई।

In