मृत्युभोज बहिष्कार कर प्रमुख पुत्र टाइगर के द्वारा गरीबों को किया गया कंबल वितरण

0
139

आजमगढ़:अम्बारी के क्षेत्र में मृत्युभोज का बहिष्कार कर गरीबों को कंबल वितरण करने का आयोजन किया जा रहा है मानव मृत्युपरांत तेरहवीं के प्रोग्राम का आयोजन एक पुरानी परंपरा है। मनुष्य अज्ञानता में तेरहवीं का आयोजन करता आ रहा है परन्तु 22वीं शदी में शिक्षित और जागरूक वर्ग तेरहवीं का बहिष्कार कर रहा है क्योंकि इसका मृत व्यक्ति का स्वर्ग और नर्क से कोई लेना देना नहीं होता है और न ही व्यक्ति को स्वर्ग और नर्क की किसी प्रकार की प्राप्ति होता है। यह एक लोगों का भ्रम और सामाजिक अभिषाप है तथा मानव द्वारा मानव के ऊपर थोपा गया यह एक बोझ है। तेरहवीं करने के चक्कर में न जाने कितने गरीब परिवार जमीन,खेत और जेवरात तक गिरवी रख देते हैं । और अज्ञानता में गरीबी की ओर चल पड़ते हैं। ऐसे में आज राधेश्याम यादव( प्रधान सचिव) ने तेरहवीं बहिष्कार कर अनूठी पहल की है। क्षेत्र के सैकड़ों लोग शोक सभा में सामिल होकर मृतक मानव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किये। इसके पहले भी क्षेत्र में कई सम्मानित लोगों ने तेरहवीं जैसी कुप्रथा का बहिष्कार कर चुके हैं। क्षेत्र में सर्वप्रथम पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की मृत्युपरांत श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया था जो एक मिसाल बानी और समाज में सुधार की एक लहर चल पड़ी।ऐसी पहल से समाज को सीख लेनी चाहिए और तेरहवीं जैसी कुप्रथा से मुक्ति पा लेना चाहिए। राजस्थान सरकार ने तेरहवीं करने पर पूर्ण से प्रतिबंधित पहले से ही लगा चुकी है। तो उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामन्त्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर तेरहवीं का बहिष्कार किया गया जबकि सैफई व आस पास के गांवों तेरहवीं नहीं मनाई जाती कई सम्मानित लोगों ने तेरहवीं बहिष्कार पर अपनी बात भी रखी और तेरहवीं को इंसानों द्वारा इंसानों पर थोपा हुआ बोझ और कुप्रथा बताया। इस अवसर पर गरीब व असहाय परिवार की महिलाओं को कम्बल का वितरण किया गया।

In